माइक्रोसॉफ्ट इतना सफल कंपनी कैसे बना Skip to main content

माइक्रोसॉफ्ट इतना सफल कंपनी कैसे बना

 माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना 1975 में दो दोस्तों ने मिलकर किया था जिनका नाम बिल गेट्स और एलेन पॉल था। यह कंपनी दुनिया की सबसे सक्सेसफुल सॉफ्टवेयर कंपनी बनी जिसको दो दोस्तों ने मिलकर बनाया था अपने ऑपरेटिंग सिस्टम और विंडो को मामले में जान ए वाले कंपनी है या कंपनी विंडो के क्षेत्र में काफी ज्यादा काम कर लिया है जिसका कोई भी कंपीटीटर नहीं है यह कंपनी टैबलेट लैपटॉप गेमिंग के क्षेत्र में काफी ज्यादा काम किया है अगर आप काफी ज्यादा साल के हैं तो आपको याद होगा कि माइक्रोसॉफ्ट एक ऐसी कंपनी बनकर उभरी थी जिसका ना तो कोई कंपीटीटर था ना कोई ऐसा कंपनी बन सकत शुरुआती दिनों में बिल गेट्स और एलन पाल ने इस कंपनी पर बहुत ही ज्यादा मेहनत करी मगर कुछ दिनों बाद जब एक कंपनी बन गई एलेन पॉल को एक बीमारी हो गई जिसके कारण माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को एलेन पॉल ने छोड़ दिया और आगे बिल गेट्स ने कंपनी को कार्यभार संभालना चालू रखा फिर कंपनी को ऐसे मोड़ पर लाया जो की दुनिया की सबसे ज्यादा रिवेन्यू जनरेट करने वाली कंपनी बनी आज बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर आदमी में से एक हैं जो कि यह माइक्रोसॉफ्ट के वजह से ही है वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ भारत के मूल निवासी है जिनका नाम सत्य नडेला है जब यह माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने तो कंपनी को कई क्षेत्रों में काम करने का मौका मिला जिससे कि कंपनी का शेर और भी ऊपर जाने लगा माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ का नाम सत्य नडेला है जो की एक सक्सेसफुल सीईओ के रूप में उभरे हैं और इन पर बिल गेट्स काफी ज्यादा उम्मीद रखते हैं लोग कहते हैं की जो मेहनत करता है वह काफी ऊंचाइयों तक पहुंचता है कुछ ऐसी कहानी बिल गेट्स के साथ भी है बिल गेट्स ने अपने विद्यार्थी जीवन में पढ़ने में एवरेज स्टूडेंट ही थे उनको कोडिंग का बहुत ही ज्यादा शौक था वह कोडिंग करके एक बार एक गेम एप्लीकेशन बनाएं जिसको बेचकर उन्होंने कुछ पैसा जनरेट किया और आगे देखते ही देखते अपने साथी क्लासमेट एलन पॉल के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी खड़ा करी इसी प्रकार माइक्रोसॉफ्ट कंपनी आज भी दुनिया में नंबर वन सॉफ्टवेयर कंपनी बनी । 

Comments

Popular posts from this blog

How to earn money on YouTube

Vishal Vishwakarma YouTube has become a popular platform for people to share their interests and hobbies with the world. However, did you know that you can also make money from your YouTube channel? In this article, we will explore different ways to earn money on YouTube. Ad Revenue The most common way to make money on YouTube is through ad revenue. This is the money you earn when viewers watch or click on ads that appear on your videos. You can start earning ad revenue by joining the YouTube Partner Program (YPP). To be eligible for the program, your channel must have at least 1,000 subscribers and 4,000 watch hours in the past 12 months. Once you are accepted into the program, you can monetize your videos by enabling ads. Sponsorships Sponsorships are another way to make money on YouTube. A sponsorship is when a brand pays you to promote their product or service in your videos. Brands are always looking for ways to reach new audiences, and YouTube creators have a loyal following that

Virat kohli biography in Hindi indi

Vishal Vishwakarma विराट कोहली एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वह एक मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं, जो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। उन्होंने 1998 में अपनी स्थापना के बाद से पश्चिम दिल्ली क्रिकेट अकादमी में अपना प्रारंभिक क्रिकेट प्रशिक्षण प्राप्त किया ।विराट कोहली एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वह एक मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं, जो बल्लेबाजी भी खोल सकते हैं। वह दाएं हाथ की मध्यम गति से भी गेंदबाजी कर सकता है। उन्होंने 1998 में अपनी स्थापना के बाद से पश्चिम दिल्ली क्रिकेट अकादमी में अपना प्रारंभिक क्रिकेट प्रशिक्षण प्राप्त किया । ,विराट कोहली एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जिन्हें भारत के शीर्ष खिलाड़ियों में गिना जाता है। वर्तमान युग में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक के रूप में माना जाता है, वह एक सामयिक दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज के रूप में भी दोगुना है। वह अपनी भरोसेमंद और शक्तिशाली बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने भारत के लिए कई मैच जीते हैं। विराट अपने जीवन में काफी पहले क्रिकेट से रोमांचित हो गए और जब वह सिर्फ तीन साल

Rohit Sharma Biography in hindi

  रोहित शर्मा का जन्म बनसोद, नागपुर, महाराष्ट्र के ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनकी माता पुर्णिमा शर्मा विशाखापट्नम से थी, इस कारण वे तेलुगू भाषा भी जानते हैं। उनके पिता गुरुनाथ शर्मा एक ट्रांसपोर्ट फर्म स्टोरहाऊस में Caretaker का काम करते थे। पर इतना इनकम नहीं होता थी कि घर के खर्च के साथ उनकी पढ़ाई-लिखाई का भी खर्च उठा सके। इसलिए बचपन में रोहित शर्मा अपने Grandparents और Uncle के साथ बोरीवली में रहते थे। Weekend पर वे अपने पैरेंट्स से मिलने के लिए जाया करते थे, जो डोमविबली में एक सिंगल रूम घर में रहते थे। उनका एक छोटा भाई भी है। विशाल शर्मा, जो मम्मी-पापा के साथ ही रहते थे।         रोहित शर्मा बचपन से ही क्रिकेट के सोखिया प्राणी थे। टीवी पर आनेवाले किसी भी मैच को मिस नहीं करते थे और वे गली क्रिकेट में भी अच्छे थे। इस कारण वे अपने बिल्डिंग में विख्यात थे, क्योंकि उन्हें लोग मैच खेलने के लिए बुलाया करते थे। कुख्यात भी थे, क्योंकि वे लोगों के घरों के विंडोज की काँच को अपने शॉट से तोड़ दिया करते थे। एक बार तो इस बात को लेकर पुलिस कमप्लेन भी हुआ था। बरहाल, क्रिकेट के आशिक, Rohit Sharma ने 1