Rohit Sharma Biography in hindi Skip to main content

Rohit Sharma Biography in hindi

 रोहित शर्मा का जन्म बनसोद, नागपुर, महाराष्ट्र के ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनकी माता पुर्णिमा शर्मा विशाखापट्नम से थी, इस कारण वे तेलुगू भाषा भी जानते हैं। उनके पिता गुरुनाथ शर्मा एक ट्रांसपोर्ट फर्म स्टोरहाऊस में Caretaker का काम करते थे। पर इतना इनकम नहीं होता थी कि घर के खर्च के साथ उनकी पढ़ाई-लिखाई का भी खर्च उठा सके। इसलिए बचपन में रोहित शर्मा अपने Grandparents और Uncle के साथ बोरीवली में रहते थे। Weekend पर वे अपने पैरेंट्स से मिलने के लिए जाया करते थे, जो डोमविबली में एक सिंगल रूम घर में रहते थे। उनका एक छोटा भाई भी है। विशाल शर्मा, जो मम्मी-पापा के साथ ही रहते थे।


        रोहित शर्मा बचपन से ही क्रिकेट के सोखिया प्राणी थे। टीवी पर आनेवाले किसी भी मैच को मिस नहीं करते थे और वे गली क्रिकेट में भी अच्छे थे। इस कारण वे अपने बिल्डिंग में विख्यात थे, क्योंकि उन्हें लोग मैच खेलने के लिए बुलाया करते थे। कुख्यात भी थे, क्योंकि वे लोगों के घरों के विंडोज की काँच को अपने शॉट से तोड़ दिया करते थे। एक बार तो इस बात को लेकर पुलिस कमप्लेन भी हुआ था। बरहाल, क्रिकेट के आशिक, Rohit Sharma ने 1999 में अपने Uncle के पैसों से एक Cricket Camp को जॉइन कर लिया। वहाँ के कोच दिनेश लाड़ ने उन्हें स्कूल चेंज कर Swami Vivekanand International School में जाने को कहा, जहां वे खुद कोच थे और बेहतर क्रिकेट फेसिलिटीज़ भी मौजूद थी

        उन्होंने 20 साल की उम्र में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुवात की थी, जल्द ही विश्लेषको ने रोहित के बल्लेबाजी के हुनर को देख लिया तो और कुछ ही समय बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया गया था| 23 जून 2007 को उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में पर्दापण किया था| 2013 में भारतीय एकदिवसीय टीम के वे ओपनिंग बल्लेबाज बने और तब से लेकर आज तक वे ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में प्रदर्शन कर रहे है| 

        नवम्बर 2013 को कोलकाता के ईडन गार्डन पर अपने पहले दो टेस्ट मैच में उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक के बाद एक 2 शतक लगाये, ईडन गार्डन पर उन्होंने 177 की पारी खेली थी और दुसरे टेस्ट में वानखेड़े स्टेडियम पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी| अपना पहला टेस्ट खेलने से पहले वे 108 एकदिवसीय मैच खेल चुके थे|


        अपने अंकल के पैसो से शर्मा ने 1999 में क्रिकेट कैंप ज्वाइन (Join) किया था| कैंप में उनके कोच दिनेश लड़ थे जिन्होंने रोहित को अपना स्कूल बदलकर स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में आने को कहा था, जहा लड़ कोच थे और वहा क्रिकेट खेलने की सभी सुविधाए भी उपलब्ध करवाई जाती थी| शर्मा ने कैंप में ऑफ स्पिनर के रूप में अभ्यास करना शुरू किया था और कभी-कभी ही वे बल्लेबाजी का अभ्यास करते थे, लेकिन लड़ ने शर्मा में गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी में हुनर देखे और लड़ उन्हें बल्लेबाजी करने आठवे पायदान पर भेजते थे|

स्कूल के दिनों में हुआ था पहला प्यार :

        रितिका से पहले रोहित का नाम कई लड़कियों के साथ जुड़ चुका है। वर्ल्ड कप 2015 के दौरान भी रोहित ऑस्ट्रेलिया में एक लड़की के साथ घूमते देखे गए थे। हालांकि, ये स्पष्ट नहीं था कि वो कौन हैं। पहली बार रोहित स्कूल के दिनों में एक लड़की को दिल दे बैठे थे। मुंबई के बोरिवली के स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल से पढ़े रोहित ने 11वीं क्लास में एक लड़की को प्रपोज किया था। ये रिलेशनशिप करीब 2 साल तक चला। दो साल बाद उनकी गर्लफ्रेंड ने ही ये रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया था।

ब्रिटिश मॉडल से भी जुड़ा नाम :

        क्रिकेट में आगे बढ़ने और स्टार प्लेयर बनने के बाद रोहित का नाम ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस सोफिया हयात से भी जुड़ा। नवंबर 2014 में रोहित द्वारा वनडे में दूसरी बार डबल सेन्चुरी मारने के बाद सोफिया ने रोहित को डेडिकेट करते हुए अपनी न्यूड फोटो भी ट्विटर पर शेयर की थी। हालांकि, इस रिलेशनशिप पर दोनों की तरफ से कभी कोई स्टेटमेंट नहीं आया।
समर कैम्प में सामने आया था टैलेंट

        रोहित शर्मा मूलतः आंध्रप्रदेश से हैं। उनका जन्म एक तेलुगु परिवार में हुआ है। वो बचपन से ही पढ़ाई में तेज थे और क्रिकेट खेलने के शौकीन भी। उनके टैलेंट की पहचान स्कूल के क्रिकेट कोच दिनेश लाड ने एक समर कैम्प के दौरान की थी। स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद ही उन्हें मुंबई की अंडर 20 टीम में खेलने का मौका मिला था।

निजी जीवन :

        अप्रैल २०१५ में रोहित शर्मा ने अपने बचपन की दोस्त रीतिका सजदे से सगाई की थी और बाद में १३ दिसम्बर २०१५ को दोनों ने शादी करली।


इंडियन प्रीमियर लीग :

        रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग में सफल खिलाड़ियों में से एक है और ये अन्तिम गेंद पर छक्के से जीताने में काफी क्षमता रखते है। अब तक इनके नाम आईपीएल में एक शतक और एक तिकड़ी भी है। रोहित शर्मा ने पहली बार २००८ आईपीएल में ७५०,००० यूएस डॉलर के लिए डेक्कन चार्जर्स के लिए हस्ताक्षर किया था। ये २००८ इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने ३६.७२ की औसत से कुल ४०४ रन बनाए थे। इस कारण इनको २००८ आईपीएल में कुछ मैचों में ऑरेन्ज कैप पहनने का मौका भी मिला था।

        रोहित शर्मा जब २०११ इंडियन प्रीमियर लीग में रिकी पोंटिंग ने आईपीएल से संन्यास लिया था तब से मुम्बई इंडियन्स टीम के कप्तान है और आईपीएल के शीर्ष तीन कप्तानों में गिने जाते है। रोहित २००८ से २०१० तक डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले थे जबकि २०११ से अब तक मुम्बई इंडियन्स के लिए खेल रहे है जिसमें दो बार २०१३ और २०१५ में टीम को विजेता भी बनाया है। इनके अलावा रोहित की कप्तानी में मुम्बई दो बार चैंपियंस लीग टी२० भी जीतने में कामयाब रहा है पहली बार २०११ तथा दूसरी बार २०१३ में।

Comments

  1. The article you have shared here is very informative and the points you have mentioned are very helpful
    DLF share price

    ReplyDelete
  2. Biography Education is a platform that is sharing the biography of all trending Celebrities or Personalities such as Bollywood persons, Hollywood persons, Politicians persons, Sportspersons, Tollywood persons, Tiktoker, YouTubers, and Bollywood news, Scientist Biography, etc.

    ReplyDelete
  3. This article is informative. Keep publishing these typesof articles.
    pinreport.in

    ReplyDelete
  4. Replies
    1. Blogger ke bare me jankari chahiye help hoga please help me
      Aap ke website ka design Bahut badiya hai humko bhi ye jankari chahiye

      Delete
    2. Aap ke website par Google Adsense ka apruval nhi mila hai kya

      Delete
  5. Adsence ka aproval kaise milge

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Virat kohli biography in Hindi indi

Vishal Vishwakarma विराट कोहली एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वह एक मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं, जो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। उन्होंने 1998 में अपनी स्थापना के बाद से पश्चिम दिल्ली क्रिकेट अकादमी में अपना प्रारंभिक क्रिकेट प्रशिक्षण प्राप्त किया ।विराट कोहली एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वह एक मध्य क्रम के बल्लेबाज हैं, जो बल्लेबाजी भी खोल सकते हैं। वह दाएं हाथ की मध्यम गति से भी गेंदबाजी कर सकता है। उन्होंने 1998 में अपनी स्थापना के बाद से पश्चिम दिल्ली क्रिकेट अकादमी में अपना प्रारंभिक क्रिकेट प्रशिक्षण प्राप्त किया । ,विराट कोहली एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जिन्हें भारत के शीर्ष खिलाड़ियों में गिना जाता है। वर्तमान युग में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक के रूप में माना जाता है, वह एक सामयिक दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज के रूप में भी दोगुना है। वह अपनी भरोसेमंद और शक्तिशाली बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने भारत के लिए कई मैच जीते हैं। विराट अपने जीवन में काफी पहले क्रिकेट से रोमांचित हो गए और जब वह सिर्फ तीन साल ...

न्यायाधीशों द्वारा शपथ ग्रहण

न्यायाधीशों द्वारा शपथ ग्रहण पद ग्रहण करने से पूर्व न्यायाधीश को राष्ट्रपति के समक्ष संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा एवं भक्ति की शपथ लेनी होती है। कार्यकाल और वेतन भारत के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की अवकाश ग्रहण करने की अधिकतम आयु 65 वर्ष है। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को संसद द्वारा महाभियोग लगाकर पद से हटाया जा सकता है। सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का मासिक वेतन ₹1 लाख तथा अन्य न्यायाधीशों का वेतन ₹90,000 होता है। इसके अतिरिक्त इन्हें सवेतन छः छुट्टियाँ, निःशुल्क आवास, चिकित्सा आदि की सुविधाएँ तथा सेवानिवृत्त होने पर पेंशन इत्यादि सुविधाएँ भी प्राप्त हैं। • महाभियोग की प्रक्रिया महाभियोग प्रस्ताव लोकसभा के कम-से-कम 100 या राज्यसभा के कम-से-कम 50 सदस्यों द्वारा राष्ट्रपति को सम्बोधित करते हुए लोकसभाध्यक्ष या राज्यसभा सभापति को दिया जाता है। इस प्रस्ताव का अनुमोदन तीन व्यक्तियों (दो उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश तथा एक प्रख्यात विधिवेत्ता) की समिति करती है। सेवानिवृत्त होने पर वकालत पर प्रतिबन्ध सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश अवकाश-प्राप्ति के पश्चात् किसी भी न्याय...